बागपत में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत

कुलदीप पंडित\बागपत : रविवार को बागपत के बड़ौत में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार के बेकाबू वाहन ने एक मासूम को कुचल दिया और मौके पर ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर रोड जाम कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग की.

दूसरी कक्षा का छात्र था अंकुर
आपको बता दें कि पूरा मामला बड़ौत के बिजरोल गांव का है. मृतक के पिता ने बताया कि उनका 9 साल का बेटा अंकुर दूसरी कक्षा का छात्र था. रविवार को छुट्टी होने के कारण अंकुर घर से बाल कटाने के लिए निकला था. बाल कटाने के बाद वो घर की तरफ आ रहा था तभी अचानक एक हाई स्पीड कैंटर ने अंकुर को बेरहमी से कुचल दिया. मौके पर ही अंकुर की मौत हो गई.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैंटर ड्राइवर, कैंटर को छोड़कर मौके पर ही फरार हो गया. हादसे से भड़के लोगों ने कैंटर में तोड़फोड़ की और रोड जाम कर हंगामा शुरु कर दिया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने फरार कैंटर ड्राइवर को बड़ौत से गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और मामले को शांत कराया.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version