Chhattisgarh: सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

Must Read

छत्तीसगढ़ः मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. उसकी पहचान नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में बताई जा रही है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल, इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है. एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ एराबोर थाना क्षेत्र में हुई है.

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 219वीं बटालियन और डीआरजी के जवान संयुक्त रूप से मंगलवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान भेज्जी इलाके में नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया. इस पर जवानों ने भी पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. उसे नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी दुला बताया जा रहा है. अभी भी फोर्स मौके पर है और सर्चिंग जारी है.

Latest News

VIDEO: “श्रीलंका से वापस आते समय रामसेतु के हुए दिव्य दर्शन”, बोले PM मोदी- ‘हम सभी पर बनी रहे प्रभु श्रीराम की कृपा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 3 दिवसीय श्रीलंका दौरा रविवार को संपन्न हो गया. कोलंबो से लौटते समय...

More Articles Like This