Delhi Excise Policy: कोर्ट ने सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार मामले का लिया संज्ञान, CCTV फुटेज मांगी

नई दिल्लीः बुधवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. सिसोदिया की सशरीर कोर्ट में पेशी हुई. इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई से जुड़े मामले में सिसोदिया को फिजिकली पेश करने के लिए कहा था.

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के साथ कथित दुर्व्यवहार की उस दिन की सीसीटीवी फुटेज कॉपी पेन ड्राइव में उपलब्ध कराने का निर्देश. इस मामले में अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी. मालूम हो कि कुछ समय पहले जब सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया था तो उस वक्त कुछ पुलिसकर्मियों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था.

हालांकि, पुलिस की तरफ से कहा गया था कि उस दिन सिसोदिया के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हुआ था. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें गाड़ी में बैठाया गया था.

Latest News

योगी सरकार लखनऊ और वाराणसी में बनाएगी 100 से अधिक सड़कें

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में...

More Articles Like This

Exit mobile version