Delhi Murder: कई टुकड़ों में मिला लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्लीः दिल्ली से सनसनीखेज वारदात का घटना सामने आ रह है. दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके के पास से एक लड़की का शव मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शव को कई टुकड़ों में काटा गया है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल करते हुए मृतका की पहचान करने में जुट गई. इस घटना से दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्‍याकांड की यादें ताजा हो गईं है.

डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि एक महिला का शव टुकड़ों में मिला है. जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है. शुरूआती जांच से पता चल रहा है कि महिला की उम्र 35 से 40 के बीच होगी. कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This

Exit mobile version