Etah Car Accident: नहर में गिरी अनियंत्रित कार, पांच लोगों की मौत

Etah Car Accident: यूपी के एटा जिले से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां सोमवार की सुबह एक कार बेबर बैराज नहर में गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार, कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के अंडुआ गांव निवासी कुछ लोग महिला का इलाज कराने के लिए एटा आ रहे थे, इसी दौरान काली नदी का पुल पार करने के बाद तीव्र मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर बेबर बैरज नहर में जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. राहगीरों की सहायता से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया. सभी को तत्काल एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों में विनीता पत्नी नीरज, तेजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद, संतोष पुत्र तेजेंद्र, शिवम पुत्र राकेश और नीरज पुत्र जोधा सिंह शामिल हैं.. पांचों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This

Exit mobile version