हरियाणा में बाढ़ का कहर: अंबाला में 4 लोगों की मौत, तीन स्थानों पर बहते मिले शव

अंबालाः बाढ़ आने के बाद नदियों के जलस्तर में कुछ कमी जरूर आई है, मगर मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को अंबाला में 4 मौत के मामले सामने आए हैं. जिसमें एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत का मामला भी शामिल है. बुधवार को अंबाला सिटी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों के शव बहते हुए मिले.

नहीं हो सकी एक शव की पहचान
सदर थाना क्षेत्र में लोबड गांव में ग्रामीणों को एक करीब 20 वर्षीय युवक शव पानी में बहते हुए मिला. युवक की पहचान सिरसा के गांव चौपटा निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है. इसी तरह अंबाला सिटी चित्र में एक बुजुर्ग का शव लोगों को दिखा. जिसकी पहचान चौडमसपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सम्पूर्ण सिंह के रूप में हुई है. इसके साथ ही अंबाला सिटी में चौकी नंबर 1 की तरफ भी लोगों को एक शव बहता दिखा. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

बाल-बाल बचा चाचा
उधर, छावनी की बीड़ी फ्लोर मिल के पीछे शालीमार बाग कॉलोनी में करंट लगने से 28 वर्षीय मोंटी की मौत हो गई. उसकी दो माह पहले ही शादी हुई थी. सड़क पर जलभराव के बीच चाचा के साथ लौटते हुए वक्त अचानक करंट लगा था. चाचा बाल-बाल बच गया, लेकिन भतीजे ने तोड़ दम तोड़ दिया.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version