जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ के सिंधरा इलाके में संयुक्त ऑपरेशन में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ कल रात करीब 11:30 बजे हुई, जिसके बाद निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए.
भारतीय सेना के अधिकारी के मुताबिक, आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई. भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अन्य बलों के साथ ऑपरेशन में शामिल थे. ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी संभवतः विदेशी आतंकवादी हैं और उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
सूत्रों की माने तो नियंत्रण रेखा के उस पार से आईएसआई और आतंकी संगठनों के सरगनाओं की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के आसपास बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकियों को घुसपैठ कर इस पार पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.