Kaushambi News: मुठभेड़ में UP STF ने सवा लाख के इनामी को किया ढेर, पिस्टल-रिवाल्वर बरामद

Must Read

कौशांबीः मंगलवार की सुबह एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मुठभेड़ में सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को ढेर कर दिया. कौशांबी में मंझनपुर क्षेत्र के कादीपुर पुल के समीप एसटीएफ का बदमाश से आमना-सामना हुआ. इनामी अपराधी के पास से एक बाइक और दो प्रतिबंधित असलहे बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने रखा था सवा लाख का इनाम
बताया गया है कि प्रतापगढ़ के आजाद नगर मोहल्ला निवासी गुफरान पर सुल्तानपुर पुलिस ने 25 हजार तो बेल्हा पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. दो दिन पहले ही एडीजी प्रयागराज ने 50 हजार रुपया इनाम की राशि बढ़ाई थी. जिसके बाद कुल इनाम सवा लाख का हो गया था. उसके खिलाफ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में हत्या, हत्या के प्रयास व लूट के कुल लगभग 13 मामले दर्ज हैं. इन दोनों जिलों की पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुटी थी.

पुलिस टीम ने कादीपुर पुल पर बदमाश को घेरा
मंगलवाल की सुबह एसटीएफ लखनऊ के डिप्टी एसपी डीके शाही की अगुवाई में कादीपुर पुल के पास टीम ने बदमाश को घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में एसटीएफ की तरफ से की गई फायरिंग में बदमाश के कमर में गोली लगने से वह ढेर हो गया.

असलहे बरामद
एएसपी समर बहादुर ने बताया की मौके से 9 एमएम और 32 बोर के प्रतिबंधित असलहे बरामद किए गए हैं. स्वजनों को सूचना देने के साथ की शव की कानूनी औपचारिकता पूरी कर दी गई है.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This