Khan Mubarak: खत्म हुआ टॉप टेन अपराधी खान मुबारक का खेल, इलाज के दौरान मौत

अंबेडकरनगरः उत्तर प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों में से एक और बड़ा आपराधिक साम्राज्य खड़ा करने वाले माफिया सरगना खान मुबारक की बीमारी की वजह से रविवार सुबह हरदोई में मौत हो गई. वहां जिला जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. बताया गया है कि वह निमोनिया से पीड़ित था.

जिले के हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसम्हार गांव निवासी खान मुबारक प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. उस पर कई जिलों के थाने में करीब तीन दर्जन मुकदमेदर्ज थे.

मुख्य रूप से फिरौती और रंगदारी जैसे संगीन अपराध में लिप्त खान ने कई हत्या की वारदातों को भी अंजाम दिया था. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में उसकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया था. उसका बड़ा भाई खान जफर सुपारी मुंबई के डी गैंग से जुड़ा रहा है.

Latest News

म्यांमार को ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत की बड़ी मदद, खाद्य सामग्री लेकर रंगून पहुंचा INS घड़ियाल

India Relief Aid: म्यांमार में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप में लगभग 3500 लोग मारे गए हैं. ऐसे...

More Articles Like This

Exit mobile version