Kushinagar Fire: कुशीनगर में झोपड़ी बनी आग का गोला, मां और पांच बच्चों की जिंदा जलकर मौत

Kushinagar Fire: यूपी के कुशीनगर जिले में दर्दनाक हादसा की खबर सामने आ रही है. यहां रामकोला थाना इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई. आग की इस घटना में महिला और उसके पांच बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर की नगर पंचायत रामकोला के उर्दहा गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी आग लग गई. इस घटना में झोपड़ी में अपने पांच बच्चों के साथ सो रही महिला जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई गई. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और एएसपी रितेश कुमार सिंह सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

रामकोला थाना इलाके के उर्दहा गांव में नौमी सरजू के घर में हुई इस अगलगी की घटना में उसकी पत्नी संगीता (38), उसका पुत्र अंकित (10) लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और बाबू एक साल की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This

Exit mobile version