प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ से मुहर्रम पर दो पक्षों के भिड़ने के खबर आ रही है. इस दौरान शांति व्यवस्था कायम करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. हालांकि किसी को चोट नहीं आई. शीतलागंज दिलीपपुर में शुक्रवार को आधी रात के बाद यह घटना हुई. बताया गया है कि अंसारी बस्ती एवं राइन बस्ती के दो ताजियादार अपने-अपने ताजिया की बनावट को लेकर आपस में भिड़ गए.
विवाद शुरु होते ही देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले थमने के बजाय और बढ़़ गया. दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दिलीपपुर थाने और बेलखरनाथ धाम पर तैनात पीएसी मौके पर पहुंची. ताजियादारों ने पुलिस फोर्स पर भी पत्थर चलाए.
इसके बाद आसपास थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ दिया, पुलिस के काफी प्रयास के बाद भोर में स्थिति नियंत्रण में आई. एहतियात के तौर पर शीतलागंज चौराहे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.