Mukhtar Ansari: मऊ की MP-MLA कोर्ट में VC से हुई मुख्तार अंसारी की पेशी

Must Read

मऊः बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांदा जेल से पेशी हुई. मामले के विवेचक निरीक्षक विजयशंकर यादव का जीरह हुआ, जीरह पूरी नहीं हो सकी. विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए दिनेश कुमार चौरसिया ने मामले में जीरह के लिए 7 जुलाई की तिथि नियत की. यह मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है.

अभियोजन के अनुसार, तत्कालीन थानाध्यक्ष दक्षिण टोला संदीप सिंह की तहरीर पर राम सिंह मौर्य और सिपाही सतीश की हुई हत्या के मामले को आधार बनाते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुआ था. जिसमें मुख्तार अंसारी व अन्य को आरोपी बनाया गया है. मामला साक्ष्य में चल रहा है. साक्षी मामले के विवेचक निरीक्षक विजयशंकर यादव बुधवार को कोर्ट मे उपस्थित हुए, आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ता ने जीरह किया. जीरह पूरी नहीं हो सकी. विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए ने मामले में जीरह के लिए 7 जुलाई की तिथि नियत किया.

Latest News

Waqf Amendment Bill: मौलाना रजवी ने की मुस्लिमों से सड़कों पर न उतरने की अपील, कहा- वक्फ बिल आपके कल्याण के लिए

Waqf Amendment Bill: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana shahabuddin razvi) ने कहा...

More Articles Like This