Mumbai: बैग में लेकर जा रहा था कोकीन, Customs विभाग ने किया गिरफ्तार, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Mumbai: कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर 1.3 किलो कोकीन जब्त किया है. इस कोकीन की अनुमानित कीमत 12.98 करोड़ बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. कोकीन को एक बैग में छिपाकर लाया जा रहा था. मालूम हो कि मुंबई एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने इसी वर्ष जनवरी में भी 28 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त की थी.

उस दौरान भी आरोपी एक कोकीन को बैग में छिपाकर तस्करी कर रहे थे. वह कोकीन अदीस अबाबा से भारत लाई गई थी. इस मामले में कस्टम विभाग ने एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया था. आरोपी व्यक्ति नैनीताल का निवासी था और उसे किसी महिला ने सोशल मीडिया के जरिए कोकीन भारत लाने के लिए तैयार किया था.

Latest News

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के CMD उपेंद्र राय का बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय का बुधवार को गाजीपुर में आगमन हुआ। इससे पहले श्री राय...

More Articles Like This

Exit mobile version