Mumbai: बैग में लेकर जा रहा था कोकीन, Customs विभाग ने किया गिरफ्तार, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Mumbai: कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर 1.3 किलो कोकीन जब्त किया है. इस कोकीन की अनुमानित कीमत 12.98 करोड़ बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. कोकीन को एक बैग में छिपाकर लाया जा रहा था. मालूम हो कि मुंबई एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने इसी वर्ष जनवरी में भी 28 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त की थी.

उस दौरान भी आरोपी एक कोकीन को बैग में छिपाकर तस्करी कर रहे थे. वह कोकीन अदीस अबाबा से भारत लाई गई थी. इस मामले में कस्टम विभाग ने एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया था. आरोपी व्यक्ति नैनीताल का निवासी था और उसे किसी महिला ने सोशल मीडिया के जरिए कोकीन भारत लाने के लिए तैयार किया था.

Latest News

World Liver Day: त्वचा में खुजली और भूख में कमी… कहीं आपका लिवर बीमार तो नहीं, जानिए फैटी लिवर के लक्षण

World Liver Day 2025: लिवर हमारे शरीर के अहम अंगों में से एक है. ये एक या दो नहीं...

More Articles Like This

Exit mobile version