Nepal: काठमांडू जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 6 लोग थे सवार

Nepal: नेपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. सोलुखुभु से काठमांडू जा रहा एक हेलीकॉप्टर लापता होने के बाद क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में 6 लोगों के सवार होने की सूचना थी. बताया गया है कि सुबह करीब 10 बजे इस हेलीकॉप्टर का संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया था. इसके बाद से ही चॉपर की कोई जानकारी नहीं मिली थी.

अधिकारियों के अनुसार, मनांग एयर का हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हुआ है. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रताप भानु तिवारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क से बाहर हो गया था.

हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना भाकंजे गांव के लामजुरा स्थित चिहानडंडा के रहने वाले लोगों ने दी. स्थानीय निकाय के उपाध्यक्ष न्वांग ल्हाकपा शेरपा ने इसकी जानकारी आला-अधिकारियों की दी.

Latest News

सक्रिय सदस्य सम्मेलन: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने गिनाईं मोदी युग के 11 साल की उपलब्धियां

Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में वह परिवर्तन देखा है, जिसे इतिहास...

More Articles Like This

Exit mobile version