Nuh: मेवात दर्शन शोभायात्रा में बवाल, पथराव और फायरिंग की खबर, इलाके में तनाव

Must Read

नई दिल्लीः नूंह से बवाल की खबर आ रही है. मेवात में दर्शन शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया है. गोली चलने की भी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि नूंह शहीदी पार्क के पास झगड़ा हुआ है. अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि किसके बीच में झगड़ हुआ है. इलाके में भारी तनाव है. दोनों तरफ से पथराव जारी है. कई वाहनों को आग के हवाले करने की खबर आ रही है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि वहां हवाई फायर भी हुई है, माहौल को देखते हुए नूंह का बाजार बंद हो गया है.

Latest News

Tahawwur Rana Extradition: 26/11 हमले का राज खोलेगा तहव्वुर राणा, मायानगरी का सीना चीरने वाले में ये नाम भी शामिल

Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई हमले के मुख्‍य आरोपी तहव्‍वुर राणा Tahawwur Rana को अमेरिका द्वारा प्रत्‍यार्पित किए जाने...

More Articles Like This