Pakistan: तहसील भवन में 2 विस्फोट, पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल

Must Read

पाकिस्तानः पाकिस्तान में दो विस्फोट की घटना हुई है. यहां गुरुवार को एक अशांत आदिवासी जिले के एक तहसील भवन परिसर में दो विस्फोट हुए. इस विस्फोट में कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि 4 घायल हो गए.

इस मामले में बचाव अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर की सीमा से लगे खैबर आदिवासी जिले में बारा तहसील भवन में हुआ. हमलावर ने तहसील भवन के अंदर स्थित एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया. इसके बाद पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.

इमारतें क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा कि विस्फोट में आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. घायलों को पेशावर के हयाताबाद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में कहा गया है कि धमाकों में कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This