Prayagraj: झोले में बम लेकर जाता मिला बमबाज गुड्डू मुस्लिम का सौतेला बेटा, मां भी…

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम का सौतेला बेटा आबिद भी उसी की तरह अपराध की राह पर चलने लगा है. वह खुल्दाबाद पुलिस के हत्थे उस वक्त चढ़ा, जब वह झोला में बम लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आबिद चकिया की रहने वाली चांदनी का बेटा है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद यह बात सामने आई थी गुड्डू मुस्लिम उसके साथ रहता था. चौंकाने वाली बात यह थी कि घटना के कुछ दिनों बाद ही चांदनी भी रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई.

पुलिस ने बताया कि 20 वर्ष के आबिद को घनश्याम नगर रेलवे कॉलोनी के पास संदिग्ध गतिविधि देखकर रोका गया. इस दौरान उसके पास मौजूद से झोले में छह बम बरामद हुए. पूछताछ में उसने बताया कि वह अतीक अहमद के कार्यालय के पास मीट की दुकान चलाता था, जिसे 15 अप्रैल को सील कर दिया गया. यह दुकान उसे गुड्डू मुस्लिम ने ही खुलवाई थी.

मालूम हो कि इस दुकान को गिराने के लिए पीडीए ने अप्रैल में नोटिस जारी किया था. इससे पहले इसे सील भी किया गया था. इसी बीच 14 जून को दुकान खुलने पर तरह-तरह की चर्चांए शुरू हुईं तो पीडीए ने दोबारा इसे सील कर दिया था. इस संबंध में एसीपी कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मालूम हो कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम की पैदाइश प्रयागराज की ही है. वह स्कूल के दिनों से ही लूट और रंगदारी जैसे अपराधों में लिप्त हो चुका था. गुड्डू स्कूली दिनों में ही कुछ बड़े अपराधियों के संपर्क में आया और उसने बम बनाना सीख लिया. घर वालों ने परेशान होकर जब उसे लखनऊ पढ़ने भेजा तो यहां भी उसके कदम रुके नहीं, बल्कि कुछ वर्षों बाद यहां वह दो बड़े बाहुबलियों अभय सिंह व धनंजय सिंह से मिला. उस वक्त ये दोनों भी लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ते थे.

1997 तक टीचर की हत्या के आरोपी चल रहे धनंजय सिंह, मुख्तार अंसारी का दाहिना हाथ माने जाने वाले अभय सिंह का मजबूत गैंग बन गया था और गुड्डू मुस्लिम इनके गैंग का महत्वपूर्ण सदस्य बन चुका था.

1997 में पहली बार चर्चा में आया
गुड्डू मुस्लिम का नाम अपराध की दुनिया में पहली बार तब चर्चा में आया, जब उसने 7 मार्च 1997 को लखनऊ के चर्चित लामार्टीनियर स्कूल के गेम टीचर फेड्रिक जे गोम्स की हत्या कर दी. इस मामले में सबसे दिलचस्प ये रहा कि गुड्डू मुस्लिम गिरफ्तार हुआ, उसने जुर्म कुबूलने के साथ ही कैसे घटना को अंजाम दिया ये भी बताया, लेकिन पुलिस उसे दोषी साबित नहीं कर सकी और वह बरी हो गया. मालूम हो कि राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की सरेशाम 24 फरवरी को प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार है. पुलिस ने उस पर 5 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है.

Latest News

Amit Shah: जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Amit Shah Jammu Kashmir Visit) के तीन दिवसीय...

More Articles Like This

Exit mobile version