Supreme Court: ईडी के खिलाफ SC पहुंचे सेंथिल बालाजी, मद्रास HC के फैसले को दी चुनौती

Must Read

नई दिल्लीः ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार तमिलनाडु सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मालूम हो कि सेंथिल बालाजी की पत्नी मेगाला ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. मेगाला ने मद्रास हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर सेंथिल बालाजी की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. हालांकि, मद्रास हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए सेंथिल बालाजी को ईडी की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था.

ईडी ने किया है गिरफ्तार
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सेंथिल बालाजी को बीते महीने ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी की कार्रवाई से सेंथिल बालाजी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सेंथिल बालाजी को सोमवार शाम को अस्पताल से डिस्चार्ज कर पुझुल सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया.

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This