UP: STF और पुलिस ने लखनऊ से उठाया अतीक अहमद के करीबी वकील विजय मिश्र को

Must Read

प्रयागराजः शनिवार की देर रात एसटीएफ की मदद से पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र को लखनऊ से हिरासत में लिया. विजय मिश्र विभूति खंड स्थित एक नामी होटल में ठहरे थे. दो महीना पहले उनके खिलाफ तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा किया गया था। यह मुकदमा एक फर्नीचर व्यवसायी ने प्रयागराज के अतरसुइया थाने में दर्ज कराया था. बताया गया है कि उन्हें इसी मामले में पकड़ा गया है.

बताया जा रहा है कि शनिवार को विजय मिश्र किसी काम से लखनऊ गए थे. रात करीब 11 बजे लखनऊ एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया. एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज पुलिस की ओर से विजय की गिरफ्तारी को लेकर मदद मांगी गई थी.

उसकी लोकेशन लखनऊ में होने की सूचना भी दी गई थी. इसके बाद ही उसे हिरासत में लेकर प्रयागराज पुलिस को सौंप दिया गया. उधर, विजय मिश्र के जूनियर अधिवक्ता हिमांशु कुमार ने बताया कि कुछ लोग इनोवा कार से आए थे. उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और फिर विजय को अपने साथ लेकर चले गए.

पुलिस के अनुसार, विजय मिश्र पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में 23 मई को अतरसुइया थाने में फर्नीचर व्यवसायी सईद अहमद ने एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप है कि उधारी के सवा लाख रुपये मांगने पर विजय ने उसे धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी. विजय पर विभिन्न जिलों में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं.

अतीक के दूसरे वकील खान शौलत हनीफ ने पुलिस कस्टडी के दौरान आरोप लगाया था कि उमेश पाल के कचहरी से निकलने के दौरान विजय मिश्र ने अशरफ और असद को अपने फोन से इंटरनेट कॉल के जरिये सूचना दी थी. बताते हैं कि इसके बाद ही 24 फरवरी को अतीक-अशरफ के गुर्गो ने उसका पीछा किया और घर के बाहर उमेश पाल और उसके दो गनर की गोली मारकर हत्या कर दिया था.

अतीक से विजय मिश्र का रहा है करीबी नाता
विजय मिश्र अतीक के भाई अशरफ के मुकदमे देखते थे. कुछ मामलों में वह अतीक के भी कानूनी सलाहकार रहे, मुकदमे लड़े. विजय मिश्र को अतीक का बेहद करीबी माना जाता रहा है. चर्चा यहां तक थी कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद साबरमती जेल में बंद अतीक का जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें बात विजय मिश्र से ही हो रही थी. इसमें दावा किया गया था कि उमेश पाल हत्याकांड अभी नहीं कराना चाहिए था, क्योंकि उस वक्त विधानसभा का सत्र चल रहा था.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This