Vastu Tips For Money: हर व्यक्ति सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी की अराधना करता है. कहते हैं कि जिस घर में मां लक्ष्मी की कृपा हो जाए उस घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताए गए हैं, (Vastu Tips For Home) जिनका नियमपूर्वक पालन करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं, कुछ आदतों के कारण मनुष्य के जीवन में कंगाली घेर लेती है. आइए आपको बताते हैं कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में किन चीजों को करने से बचना चाहिए…
सूर्यास्त में उधार देने से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी सूर्यास्त के बाद उधार देना नहीं चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी कभी भी आपके घर में प्रवेश नहीं करती हैं. इससे आपको कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. इसका अलावा मां लक्ष्मी की नाराजगी व्यक्ति के धन-हानि का कारण बनती है. जिससे जीवन में सुख-समृद्धि का अभाव होता है और कर्ज बढ़ता है.
ये भी पढ़ें- Gold Bangles Benefits: सोने का कंगन चमका देगा आपका भाग्य, देखते ही देखते हो जाएंगे मालामाल
भूलकर भी रात में झाड़ू न लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए हिंदू धर्म में रात के वक्त झाड़ू लगाने की मनाही होती है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति रात में झाड़ू लगाता है, उसके घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. मां लक्ष्मी के साथ-साथ वास्तु देव भी नाराज हो जाते हैं.
भूलकर भी रात में कपड़े न धोएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात में कपड़े धोना शुभ नहीं माना जाता है. जो भी व्यक्ति रात में कपड़े धोता है, उसके घर में मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं. ऐसा करने से नकारात्मक्ता शक्तियां प्रबल होती हैं. इसके अलावा व्यक्ति गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो सकता है. ऐसे में रात में कपड़े धोने से बचें.
रात में किचन और बर्तन साफ रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी ऐसे घर में प्रवेश नहीं करती, जहां रात में किचन और बर्तन गंदे रहते हैं. ऐसा करने से वास्तु दोष पैदा होता है. साथ ही घर में नकारात्मक्ता का संचार होता है. किचन गंदा रखने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा भी नाराज होती हैं
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)