Putrada Ekadashi 2023: पुत्रदा एकादशी व्रत आज, जानिए पूजा की सही विधि और शुभ मुहूर्त

Must Read

Putrada Ekadashi 2023 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जानते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो लोग पुत्रदा एकादशी का व्रत रखते हैं, उन्हें योग्य संतान की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जातक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. इस साल कब है पुत्रदा एकादशी का व्रत आज रखा जा रहा है जानिए इस व्रत का पारण कब है. आइए काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं.

आज रखा जा रहा पुत्रदा एकादशी का व्रत
सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 27 अगस्त 2023, प्रात: 12.08 से शुरू हो रही है. तिथि का समापन 27 अगस्त 2023, रात्रि 09.32 पर होगा. हिंदू धर्म में उदयातिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए एकादशी का व्रत 27 अगस्त को रखा जाएगा. एकादशी व्रत का पारण 28 अगस्त को सुबह 05.57 – सुबह 08.31 बजे तक है.

पुत्रदा एकादशी पर अति दुर्लभ मुहूर्त
सावन माह के पुत्रदा एकादशी के दिन एक साथ 5 दुर्लभ योग प्रीति योग, आयुष्मान योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है.

  • प्रीति योग – 26 अगस्त 2023, शाम 04.27 – 27 अगस्त 2023, दोपहर 01.27
  • आयुष्मान योग – 27 अगस्त 2023, दोपहर 01.27 – 28 अगस्त 2023, सुबह 09.56
  • रवि योग – सुबह 05.56 – सुबह 07.16 (27 अगस्त 2023)
  • सर्वार्थ सिद्धि योग – सुबह 05.56 – सुबह 07.16 (27 अगस्त 2023)
  • बुधादित्य योग – इस दिन सूर्य और बुध के एक साथ सिंह राशि में होने से बुधादित्य योग भी बनेगा.

पुत्रदा एकादशी व्रत महत्व
धार्मिक मान्यतानुसा जो लोग पुत्रदा एकादशी का व्रत रखते हैं. उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति के लिए भी रका जाता है. इसके अलावा इस व्रत को रखने से मृत्यु पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ेंः Rakshabandhan Gift: रक्षाबंधन पर बहन को दें ये खास तोहफा, कभी नहीं होगी धन की कमी

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This