Hartalika Teej 2023 Date: हरतालिका तीज का व्रत आज, फटाफट नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त

Hartalika Teej 2023 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपक्ष की शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन हरतालिका तीज का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. इस बार हरतालिका तीज का व्रत आज यानी 18 सितंबर, सोमवार को है. आइए काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं कि हरतालिका तीज व्रत का शुभ मुहूर्त…

कब है हरतालिका तीज 2023?
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर हो रही है, इस तिथि का समापन अगले दिन 18 सितंबर 2023, सोमवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर हो रहा है. हिंदू धर्म में उदयातिथि सर्वमान्य होती है, इसलिए हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को ही रखा जाएगा.

हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त
काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य की मानें तो इस बार हरतालिका तीज के दिन पूजा के 3 शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त 06 बजकर 07 मिनट से 08 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. उसके बाद शुभ दूसरा मुहूर्त सुबह 09 बजकर 11 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक है. वहीं तीसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 19 मिनट से शाम 07 बजकर 51 मिनट तक है. इस 3 शुभ मुहूर्त में किसी भी समय भगवान शिव और मां पार्वती पूजा की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः Kalank Chaturthi 2023: इस दिन भूलकर भी ना करें चांद का दीदार, वरना रिश्तों में आ जाएगी दरार

ये भी पढ़ेंः Lucky Plants: मेन गेट पर लगा दें ये पौधा, झमाझम होगी नोटों की बारिश

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version