अभिनेता Bijili Ramesh का 46 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Must Read

साउथ के मशहूर एक्टर और सोशल मीडिया स्टार बिजली रमेश का सोमवार रात करीब 9.45 बजे चेन्नई में निधन हो गया। उन्होंने 26 अगस्त, 2024 को 46 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।

आज शाम करीब पांच बजे होगा अभिनेता का अंतिम संस्कार

चेन्नई के एमजीआर नगर के पास बिजली रमेश का अंतिम संस्कार आज शाम करीब पांच बजे होगा। आपको बता दें कि एक्टर लीवर से जुड़ी समस्याओं का इलाज करवा रहे थे। कुछ महीने पहले उनके परिवार वालों ने उनके इलाज के लिए सहकर्मियों से आर्थिक मदद की अपील की थी.

इन फिल्मों में एक्टर ने किया काम

बिजली रमेश चर्चा में तब आए थे, जब वे यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में दिखाई दिए थे। वीडियो वायरल हो गए और 2018 में वे पॉप कल्चर में छा गए। बता दें कि 2018 में उन्हें नयनतारा और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की ‘कोलामवु कोकिला’ के लिए एक विशेष प्रचार गीत के लिए चुना गया था।जिसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की। वहीं अब तक वे हिप हॉप आदि की ‘नटपे थुनाई’, अमला पॉल की ‘आदाई’, ज्योतिका की ‘पोनमगल वंधल’ और जयम रवि की ‘कोमाली’ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं ।

शराब के आदि थे एक्टर

बिजली रमेश ने कई इंटरव्यू में बताया था कि वे शराबी थे, जिसकी वजह से उन्हें अपनी लाइफ में बहुत तकलीफें झेलनी पड़ रही थीं। लोगों को उन्होंने शराब की लत से दूर रहने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी थी। सोशल मीडिया पर बिजली रमेश की मौत की खबर सामने आने के बाद शोक संवेदनाएं व्यक्त की जाने लगीं। उन्हें कई सितारों ने भी श्रद्धांजलि दी।

Latest News

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘केवल अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगी है…’

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat( ने रविवार को जोधपुर प्रवास के दौरान पश्चिम...

More Articles Like This