इस अभिनेत्री ने वर्षों बाद खोला Akshay Kumar का बड़ा राज, बताया ‘पॉकेटमार’

Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी कई फिल्‍मों और कॉमेडी से फैंस को एंटरटेन कर चुके हैं. उनकी ‘हाउसफुल’ और ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई थी. सिल्वन स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी अक्षय कुमार बहुत मजाकिया हैं. फिल्म सेट पर अक्षय अपने को-स्टार्स के साथ खूब मस्‍ती करते थे.

अब अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी’ फिल्म में काम कर चुकीं गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) ने उनको लेकर एक बेहद ही मजेदार खुलासा किया है, जिसके बार में जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, गुड्डी मारुति ने एक इंटरव्यू में अक्षय के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. इसके साथ ही गुड्डी ने बताया, अक्षय कुमार हाथ की सफाई में माहिर हैं. पलक झपकते ही लोगों की चीजें गायब कर देते हैं.

उन्‍होंने कहा, ‘मैं अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ी, सैनिक दो-तीन फिल्मों में काम कर चुकी हूं. मेरी हीरोइनों के साथ ज्यादा नहीं बनती थी. ये सब हीरो के साथ बैठी हैं. बकवास कर रही हैं, मस्ती कर रही हैं. हीरोइनें सब अलग-अलग बैठी रहती थीं.’ गुड्डी ने आगे बताया, ‘अक्षय कुमार बहुत नॉटी था. मेरी उसके साथ बहुत अच्छी बनती थी.

सेट पर वह बहुत ज्यादा प्रैंक्स किया करता था. वो सबकी घड़ी उतार लेता था, बात करते-करते. गले में हाथ डालकर चेन गायब कर देता था और सामने वाले को बिल्कुल भी पता नहीं चलता था. फिर अचानक पता चलता कि घड़ी गायब है, चेन गायब है. इतनी हाथ की सफाई है. मैंने बोला कि अक्षय अगर तेरा यहां कुछ नहीं हुआ, तो तुझे पता है कि तुझे क्या काम करना है. मैं मजाक में कहती थी कि अगर फिल्मों में तेरा कुछ नहीं हुआ, तो पॉकेटमार बन सकता है.’

ये भी पढ़े:- SDM Jyoti Maurya: “बेवफा” SDM ने शासन के सामने रखा पक्ष, दी ये दलीलें

Latest News

‘भाजपा के सुशासन एजेंडे को देख रही जनता’, BJP के स्थापना दिवस पर बोले PM Modi- ऐतिहासिक जनादेश में दिखी झलक

BJP Foundation Day: आज देशभर में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी का 46वां स्‍थापना दिवस मना रहे है....

More Articles Like This

Exit mobile version