अल्लू और अजय का होगा आमना सामना, इस दिन रीलीज होगी पुष्पा 2

Must Read

Pushpa 2: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैंस के लिए खुशखबरी है. पुष्पा की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 के साथ दोबारा फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं. फिल्म पुष्पा2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच पिल्म के मेकर्स ने रीलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. बता दें कि पुष्पा की सक्सेस ने अल्लू को नेशनल अवॉर्ड मिला था. अब देखना ये है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.

शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर
बता दें कि अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. इसके अलावा फिल्म का न्यू पोस्टर भी शेयर किया गया है. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स पोस्टर को काफी पसंद कर रहे हैं. अनाउंसमेंट के अनुसार ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी.

अल्लू और अजय का होगा आमना-सामना
मीडिया रिर्पोट्स की मानें, तो इस फिल्म पुष्पा 2 की रीलीज डेट का अजय देवगन से सामना हो सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पुष्पा2 की रीलीज 15 अगस्त 2024 के आस-पास रीलीज होने वाली कई फिल्मों से क्लैश हो सकती है. बता दें कि अजय देवगन की सिंघम अगेन भी उसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा कमल हासन की इंडियन 2 भी उसी दिन सिनेमाघरों में रीलीज होगी. कौन किस पर भारी पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा.

Latest News

Petrol Diesel Price: 03 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 03 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This