Animal Trailer: खून के प्यासे दिखे रणबीर कपूर, रोंगटे खड़े कर देगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर

Animal Film Trailer Out: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की लंबे अरसे से प्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में फिल्म का बेहद अद्भुत टीजर बुर्ज खलीफा पर देखकर फैंस काफी उत्सुक हैं. वहीं, उनकी एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने 3 मिनट 32 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.

खून से सना दिखा बॉबी-रणबीर का चेहरा
इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत बाप-बेटे यानी अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रणबीर कपूर से होती है. जिसमें रणबीर अपने पिता से बातचीत करते वक्त पापा बनने का नाटक करते हैं. वहीं, अनिल कपूर उनका जवाब बेटे की तरह देते हैं. यहां दोनों की नोंक-झोक वाली केमिस्ट्री देखने को मिलती है. फिर एक सीन दिखाया गया है. जिसमें अनिल कहते हैं कि हमारा बेटा एक क्रिमिनल बन गया है.

ट्रेलर में जहां एक तरफ रश्मिका मंदाना और रणबीर की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है तो वहीं, दूसरी तरफ रणबीर और बॉबी देओल (Bobby Deol) का खूंखार अवतार देखने को मिलता है. 3 मिनट 32 सेकेंड का ये ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है.

नरभक्षी बने हैं बॉबी
जिस दिन से इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, उसी दिन से रणबीर कपूर और बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग को लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं. रणबीर का खूंखार और गुस्सैल लुक रोंगटे खड़े करना वाला है. वहीं, बॉबी के अवतार को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में वो नरभक्षी बने हैं. हालांकि, उनके किरदार को लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म के रिलीज के बाद ही बॉबी का किरदार रिवील होगा.

ये भी पढ़ें- फिर उड़ी अभिषेक बच्चन और Aishwarya Rai के अलग होने की अफवाह, इस पोस्ट पर मचा बवाल

1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म के कास्ट की बात करें तो, इसमें रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा हैं. ट्रेलर रिलीज होते ही कयास लगाए जाने लगे कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी.

Latest News

पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों ने की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistan Violates Ceasefire at LoC: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां के...

More Articles Like This

Exit mobile version