Bhojpuri News: भरे बाजार में अरविंद अकेला ने एक्ट्रेस से मांगा ‘एगो चुम्मा’ और हो गया बवाल

Bhojpuri News: भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela) अपने गानों के लिए जाने जाते हैं. कोई भी गाना जब रिलीज होता है उसका वायरल होना लाजमी है. हाल ही में कल्लू का एक गाना काफी वायरल हो रहा है. गाने के बोल ‘एगो चुम्मा’ (AEGO CHUMMA) है जिसे ‘टी सीरीज हमार भोजपुरी’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाने को अरविंद अकेला और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. इस गाने को लोगों का खासा प्यार मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक गाने को 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: 9 साल पहले की ‘प्रतिज्ञा’ कैसे बन गई भीष्म प्रतिज्ञा, क्या कभी साथ काम करेंगे खेसारी और पवन सिंह?

एक्टर एक्ट्रेस की हॉट केमेस्ट्री
इस गाने को अरविंद अकेला और दिव्या रालहन पर फिलमाया गया है. वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. दोनों इस गाने में जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे है. वीडियो सांग सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इस गाने को पुराने गाने बन जाई जतरा के संगीत पर बनाया गया है. वीडियो सांग नें कलाकारों के मूव्स देखने के बाद लोग दातों तलें उंगली दबा ले रहे हैं. वहीं इस गाने में दिव्या का हॉट अंदाज देख कर फैंस अलग कमेंट कर रहे हैं. वीडियो के कमेंट सेंक्शन में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गाने को मिले मिलियन व्यू
इस गाने को खुद अरविंद अकेला ने गाया है. वहीं उनके साथ इस गाने को सुरों की राज के नाम से जाने जाने वाली शिल्पी राज ने गाया है. इस वीडियो सांग को टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. फैंस का शानदार प्यार इस गाने को मिल रहा है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे है तो वहीं इसके संगीत साजन मिश्रा ने दिया है. गाने का निर्देशन बिभांशु तिवारी ने किया है. कोरिग्राफी रौनक राउत ने की है.

यह भी पढ़ें- Entertainment News: खेसारी अपने दूसरे राइटर को गिफ्ट देंगे Fortuner Car, अखिलेश को भी दे चुके हैं तोहफा

Latest News

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का सोमवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version