Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले शो से बाहर हुए ये 3 कंटेस्टेंट, अब इन दोनों के बीच होगी काटे की टक्कर

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी (2 अगस्त) शुक्रवार को है.शो में मौजूद 5 कंटेस्टेंट्स-रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, साई केतन और कृतिका मलिका में से किसी एक के सिर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ताज सजेगा. लेकिन आपको बता दें कि ग्रैंड फिनाले में फाइनल मुकाबला सना मकबूल और नैजी के बीच होगा,जी हाँ खबरों के अनुसार शो से कृतिका, साई केतन और रणवीर शौरी एविक्ट हो गए हैं. वहीं टॉप 5 में बाहर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट्स कृतिका मलिक होंगी. उसके बाद साई केतन एविक्ट हो होंगे.इतना ही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर शौरी शो के दूसरे रनर-अप होंगे. यानी रणवीर भी शो से बाहर होंगे.ऐसे में अगर यह सच निकला, तो इसका मतलब है कि सना मकबूल और नैजी में से कोई एक ट्रॉफी घर ले जा सकता है.

मेकर्स ने कुछ घंटे पहले ही शेयर किया वीडियो

कुछ घंटे पहले मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ग्रैंड फिनाले की झलक देखने को मिली हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीजन 3 के सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया है और वह गेस्ट के तौर पर बैठे हैं, जबकि मौजूदा 5 कंटेस्टेंट्स स्टेज पर हैं. होस्ट अनिल कपूर एक्स कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं, “इनमें से किसे फिनाले में देखकर गुस्सा आता है?”

गुस्से में नजर आए ये दो कंटेस्टेंट

होस्ट अनिल कपूर ने जब पूछा “इनमें से किसे फिनाले में देखकर गुस्सा आता है?” तो शिवानी कुमारी कृतिका भाभी का नाम लेती हैं. अनिल फिर पूछते हैं कि शिवानी से कौन-कौन सहमत है? दीपक चौरासिया सबसे पहले कहते हैं,”मुझे भी लगता है कि कृतिका टॉप 5 में नहीं होनी चाहिए थी.” फिर सना सुल्तान कहती हैं, “यहां और भी डिजर्विंग लोग थे, जो टॉप 5 में जा सकते थे.” कई अन्य कंटेस्टेट्स ने भी शिवानी की बात में सहमति जताई.

कृतिका मलिक मानती हैं खुद को डिजर्विंग

अनिल कपूर ने जब कृतिका मलिक से पूछा कि उन्हें क्यों लगता है कि वह टॉप 5 में होनी चाहिए थी? इस पर कृतिका कहती हैं, “मैं रियल लाइफ में जैसी हूं, वैसी यहां पर भी रही हूं. जैसी मैं बाहर थी, वैसे अंदर भी रही हूं. बाकी लोगों की जो सोच है, उस पर मैं कुछ भी नहीं कह सकती.”

यह भी पढ़े: पेरिस कांस्य पदक विजेता Swapnil Kusale पर हुई नोटों की बरसात, रेलवे ने दिया ये बड़ा तोहफा

More Articles Like This

Exit mobile version