Bollywood News: टाइगर 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, बंदूकों से लैस धांसू अवतार में दिखे सलमान और कैटरीना

Must Read

Tiger 3 First Poster Out: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दबंग से तहलका मचाने वाले सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. शनिवार की सुबह सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया. पहली दोनों फिल्मों में सलमान के स्टारडम के कारण बॉक्स ऑफिस पर टाइगर की दहाड़ गूंजी थी. टाइगर 3 के पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. इसके दमदार पोस्टर को देखकर ही फैंस अंदाजा लगा रहें हैं कि ये फ्रेंचाइजी सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी.

सलमान खान ने जारी किया ‘टाइगर 3’ का पोस्टर
अपने सोशल मीडिया अकांउट पर सलमान खान ने टाइगर 3 का पहला पोस्टर जारी किया है. इस दमदार पोस्टर में, सलमान और कैटरीना बंदूकों से लैस धांसू अवतार में नजर आ रहें हैं. पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. सलमान खान ने ट्वीट कर कहा है, “आ रहा हूं! टाइगर3 दिवाली 2023 पर.टाइगर3 को YRF50 के साथ केवल अपने पास की बड़ी स्क्रीन पर सेलिब्रेट करें. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.” इसके पोस्टर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘टाइगर 3’ यकीन ‘टाइगर’ की पहली दो किस्तों से बड़ी और सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फ्रेंचाइजी होगी.

फ्रेंचाइज़ी की पहली दो फिल्मों ने तोड़े थे रिकॉर्ड
आपको बता दें कि 2012 में इस फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म, ‘एक था टाइगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दी थी. सलमान का स्टारडम इतना तगड़ा है कि टाइगर की दहाड़ सारे थिएटर में गूंजी थी. इस फिल्म में सलमान रॉ एजेंट टाइगर के रूप में और कैटरीना आईएसआई एजेंट जोया के रूप में नजर आए थे. कैटरीना के चार्म का हर कोई दिवाना है. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर आग लगा दी थी. इसके बाद साल 2017 में
‘टाइगर ज़िंदा है’ नाम से इस फिल्म के सीक्वल में कैटरीना और सलमान ने एक साथ कमबैक किया था. यह भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाई थी.

YRF स्पाई यूनिवर्स’ की पांचवीं फिल्म है ‘टाइगर 3’
‘टाइगर 3′ पॉपुलर यशराज फिल्म प्रोडक्शन (YRF) स्पाई यूनिवर्स’ की पांचवीं फिल्म है. कैटरीना कैफ और सलमान खान 6 साल बाद एक बार फिर टाइगर और जोया के रूप में कमबैक कर रहे हैं. फैंस को इंतजार है कि मोस्ट अवेटेड फिल्म अपनी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- Name Astrology: बहुत इमोशनल होते हैं X अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग, जानिए स्वभाव

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This