Kangana Ranaut को मिली जान से मारने की धमकी ?

Must Read
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 6 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। लेकिन फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से अभी तक क्लीयरेंस नहीं मिला है। कंगना रनौत ने इस बात की जानकारी खुद अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी है।

,,

सेंसर बोर्ड ने नहीं किया ‘इमरजेंसी’ को पास

आपको बता दें कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लागू की गई ‘इमरजेंसी’ पर बनी है। कंगना रनौत इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं,इसक अलावा फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं।अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘ऐसी कई अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है लेकिन यह सच नहीं है। हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी.

लेकिन, उसका सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है।’ क्योंकि हमें जान से मारने की कई धमकियां मिल रही हैं और सेंसर को भी कई धमकियां मिल रही हैं.अगर हम श्रीमती गांधी की हत्या नहीं दिखाते, अगर हम भिंडरेवाला और पंजाब में दंगे नहीं दिखाते, तो हमें नहीं पता कि क्या दिखाया जाए और अचानक फिल्म ब्लैकआउट हो जाती है। जिस तरह से इस देश में हालात हैं, मेरे लिए भी यह अविश्वसनीय समय है।

,

शिरोमणि अकाली दल ने की ‘इमरजेंसी’ पर रोक लगाने की मांग

शिरोमणि अकाली दल द्वारा सीबीएफसी को एक लीगल नोटिस भेजकर कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने की मांग की गई थी और इसके साथ ही उन्होंने ने यह भी दावा किया कि यह फिल्म देश में धार्मिक तनाव को भड़का सकती है। शिरोमणि अकाली दल के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह भी एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का विरोध करते नजर आए।
Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This