अमीषा और गदर 2 के डायरेक्टर के बीच छिड़ी जुबानी जंग में, सकीना ने जीते को भी लपेटा

Ameesha Patel on Comment on Anil Sharma: जहां एक तरफ गदर 2 सनी देओल के बिगड़े रिश्ते संवार रही हैं, वहीं दूसरी तरफ गदर 2 की सकीना फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा से अपने रिश्ते बिगाड़ रहीं हैं. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के बीच कोल्ड वार छिड़ी हुई है, जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अमीषा अब गदर 3 में नजर नहीं आएंगी. दरअसल, अमीषा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर गदर 3 बनती है और उसमें सकीना और तारा सिंह को अच्छा स्क्रीन टाइम नहीं मिलता तो मैं फिल्म नहीं करुंगी. इसके जवाब में डायरेक्टर अनिल ने कहा, “सकीना का किरदार उनके दिल में जन्मा था ना की अमीषा के.” इसके जवाब में अमीषा ने अनिल शर्मा के साथ-साथ उनके बेटे उत्कर्ष को भी लपेट लिया है.

अमीषा पटेल ने उत्कर्ष शर्मा को लेकर की बात
हाल ही में अमीषा पटेल ने अपने एक इंटरव्यू में गदर और गदर 2 के निर्माता अनिल शर्मा पर जुबानी वार करते हुए बताया कि वो गदर 3 में तभी काम करेंगी जब सकीना का तारा सिंह का अहम किरदार होगा जैसे गदर: एक प्रेम कथा में था. इसके बाद अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा पर चुटकी लेते हुए कहा, “उन्हें अनिल जी के लिए बुरा लगता है क्योंकि उन्होंने गदर 2 में अपने बेटे को काफी पुश करने की कोशिश की थी, लेकिन तारा और सकीना ने लाइमलाइट चुरा ली.”

सकीना ने जीते को लपेटा
गदर 2 एक्ट्रेस अमीषा ने फिर कहा, “उत्कर्ष एक स्वीट लड़का है और वह उसे इंडस्टी में लाई हैं, और उसके पिता भी स्वीट हैं जो उसे लगातार प्रमोट कर रहे हैं. अमीषा पटेल ने फिर अपनी बात पूरी करते हुए कहा, वह उम्मीद करती हैं कि इंडस्ट्री के बड़े लोग उत्कर्ष को साइन करना शुरू करें, क्योंकि वह एक स्वीट लड़का है और कोई लड़का नहीं चाहेगा कि उसे सिर्फ उसके पिता ही साइन करते रहें.”

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version