Himanshi Khurana: हिमांशी खुराना ने Bigg Boss को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं- ‘शो के होस्ट सलमान खान मुंह बंद कर…’

Must Read

Bigg Boss Ex Contestant Himanshi Khurrana: बिग बॉस के 17वें सीजन (Bigg Boss 17) का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सोशल मीडिया पर इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो को लेकर जबरदस्त क्रेज है. फैंस नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस बीच बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट (Bigg Boss Ex Contestant) हिमांशी खुराना (Himanshi Khurrana) ने एक इंटरव्यू में बिग बॉस शो और इसके होस्ट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

हिमांशी खुराना के शॉकिंग खुलासे
बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में नजर आ चुकी हिमांशी खुराना एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये खुलासा किया है कि शो करने के बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना. इस मामले में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह किसी पोडकास्ट में अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात करती नजर आ रहीं हैं.

मेरी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी- हिमांशी
हिमांशी ने कहा, “शो में हिस्सा लेने के बाद मैं काफी परेशान रहने लगी थी. मेरी मेंटल हेल्थ भी ठीक नहीं थी. मेरी जिंदगी में सबकुछ था, फिर भी मैं खुश नहीं थी. मुझे अंदर ही अंदर कुछ अधूरा सा लगता था.”

साइकोलॉजिस्ट भी नहीं कर पाए मदद
हिमांशी ने बताया, “इस समस्या को लेकर मैंने अपनी टीम से बात की. साइकोलॉजिस्ट की मदद ली, लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हुआ. डॉक्टर्स भी मेरी मदद नहीं कर पाए. इसके बाद मैंने अपने कदम अध्यात्म की तरफ बढ़ाए, जहां धीरे-धीरे मुझे मेरे सारे सवालों के जवाब मिलने लगे. अब मैं पहले से बेहतर महसूस करती हूं.”

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: अंडरवर्ल्ड के निशाने पर हैं शाहरुख खान? मिल रही जान से मारने की धमकी!

शो में लगाए गए कई आरोप
एक्ट्रेस ने शो का जिक्र करते हुए कहा, “शो के दौरान मुझपर कई चीजों को लेकर इल्जाम लगे, जो मेंने कभी किए ही नहीं. इस बात का मेरे पास कोई सबूत नहीं था. मेरी हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता था. शो में दिखाया गया कि मैं लोगों की लड़ाई करवा रही हूं.”

सलमान खान पर लगाया इल्जाम
सलमान खान को लेकर हिमांशी ने कहा, “जब भी मैं अपना पक्ष रखने की कोशिश करती थी, तब शो के होस्ट सलमान खान हर बार मेरा मुंह बंद करवा देते थे. मैं चुप हो जाती थी, क्योंकि मैं बड़े कलाकारों की इज्जत करती हूं. मेरे पेरेंट्स ने हमेशा मुझे यही सिखाया कि जब बड़ें बात कर रहे हों, तो बीच में नहीं बोलना चाहिए. मैं हमेशा उनकी रिस्पेक्ट करती थी, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे गलत ही दिखाया.”

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This