Sonakshi Sinha संग शादी के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं Zaheer Khan ?

Sonakshi Sinha: जून 2024 में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी.दोनों की शादी में सिर्फ करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे. दोनों शादी के बाद से ही काफी खुश हैं और अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा संग शादी के बाद जहीर इकबाल कैस फील कर रहे हैं, इसके बारे में उन्होंने बात की.

सोनाक्षी सिन्हा को लेकर क्या बोले जहीर खान ?

जहीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अक्सर भूल जाते हैं कि वो शादीशुदा हैं और जब वो पब्लिक प्लेस पर होते हैं तो उन्हें लगता है कि वो सोनाक्षी का हाथ नहीं पकड़ सकते क्योंकि उन्होंने सालों तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था. उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी भी भूल जाता हूं कि मेरी और सोनाक्षी की शादी हो गई है. जैसे जब हम पब्लिक प्लेस पर जाते हैं, तो मैं उसका हाथ नहीं पकड़ सकता और फिर मुझे याद आता है कि ‘अब तो शादी हो गई.”

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर की बात पर जताई सहमति

सोनाक्षी सिन्हा ने भी जहीर की बात पर सहमति जताई है. एक्ट्रेस ने कहा कि हमारे बीच में शादी के बाद ज्यादा कुछ बदला नहीं है क्योंकि हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्हें अब भी ऐसा लगता है कि उन्होंने कई साल पहले डेटिंग शुरू की थी.

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This

Exit mobile version