बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कंगना रनौत इस फिल्म में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया। ‘मंडी’ से चुनाव जीतने के बाद एक्ट्रेस की चिराग पासवान संग कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमे दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे थे। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने उन वायरल हुईं तस्वीरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
कंगना रनौत ने चिराग पासवान को लेकर कही ये बात
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में चिराग पासवान संग संसद के बाहर वायरल हुईं उन फोटोज पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि चिराग उनके एक बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन जबसे आप लोग उनके पीछे पड़े हैं, वो मुझे देखकर अपना रास्ता बदल लेते हैं। इसके अलावा कंगना रनौत ने कहा, ‘संसद की इन बातों को दूर रखिए क्योंकि वह हमारे सविधान का मंदिर है। मैं वहां पर अपने निर्वाचन क्षेत्र को रिप्रजेंट करती हूं।’ आगे बात करते कंगना रनौत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि चिराग को मैं बहुत पहले से जानती हूं, वो मेरा अच्छा दोस्त है। साथ ही एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, ‘बेचारे ने मुझे एक दो बार हंसा क्या दिया, आप लोग तो उसके पीछे ही पड़ गए। अब वो भी मुझे देखकर अपना रास्ता बदल लेता है।’
रिलीज से पहले ही विवादों में फसी कंगना की ‘इमरजेंसी’
रिलीज से पहले से फिल्म इमरजेंसी विवादों के घेरे में है. देशभर के सिख समुदाय फिल्म का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्म में सिखों को आतंकी और राष्ट्र-विरोधी तत्व के रूप में दिखाया गया है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बात करें तो कंगना रनौत स्टारर इस फिल्म में साल 1975 में देश में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए ‘आपातकाल’ के पीरियड को दिखाया गया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिश और मिलिंद सोमन भी लीड रोल में हैं। फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी जी का किरदार निभा रहे हैं।