Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की गिनती आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस के रुप में होती हैं. कियारा कल यानि 31 जुलाई को 33 साल की होने जा रही हैं. बता दें कि कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1991 को ‘मायानगरी’ मुंबई में हुआ था. करीब एक दशक से कियारा आडवाणी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि कियारा एक्ट्रेस बनने से पहले क्या काम करती थी और कियारा का असली नाम क्या है और आज कियारा की नेटवर्थ कितनी हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
कियारा का असली नाम, जानिए
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का असली नाम बहुत कम लोगों को पता है. बता दें कि कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है. कियारा ने सलमान खान के कहने पर अपने नाम में बदलाव कर लिया था. दरअसल उस वक़्त आलिया भट्ट इंडस्ट्री में मौजूद थीं. ऐसे में कियारा ने अपने नाम में बदलाव कर लिया था.
स्कूली बच्चों को पढ़ाती थीं कियारा आडवाणी
बता दें कि कियारा आज एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन कभी वे स्कूली बच्चों को पढ़ाती थीं. जानकारी के अनुसार वे मुंबई के अर्ली बर्ड प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जॉब करती थीं, लेकिन कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने अपने लिए बॉलीवुड की राह चुनी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बना लिया.
कियारा ने 12वीं क्लास में देखा था एक्ट्रेस बनने का सपना
12वीं क्लास के दौरान कियारा ने एक्ट्रेस बनने का सपना था. बता दें कि साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ देखने के बाद उन्होंने पिता के सामने एक्ट्रेस बनने की बात की थी. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर एक बार कियारा ने बताया था कि, ‘जब मैं 12वीं क्लास में थी तो मैंने अपने पिता को बताया था कि मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं. तो उन्होंने बोला बॉलीवुड? लेकिन ये कैसे हो सकता है. हालांकि वो ये बात हमेशा से जानते थे कि मेरे अंदर इस चीज का कीड़ा है और मैं ये कर सकती हूं.
कियारा आडवाणी ने 2014 में किया बॉलीवुड डेब्यू
साल 2014 में कियारा आडवाणी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. कियारा को बॉलीवुड में काम करते हुए करीब 10 साल हो गए हैं. कियारा की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘फगली’ थी. बता दें कि एक्ट्रेस की शानदार फिल्मों में ‘एमएस धोनी द: अनटोल्ड स्टोरी’, ‘जुग जुग जियो’, ‘गुड न्यूज’, ‘कबीर सिंह’ और ‘शेरशाह’ शामिल हैं.रिपोर्ट के अनुसार कियारा आडवाणी की टोटल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये है और उनकी कमाई का जरिया फिल्मों के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट भी हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि कियारा एक फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं.
यह भी पढ़े: पति आनंद के बर्थडे पर Sonam Kapoor ने लुटाया प्यार, फोटो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात