Lucknow : Game changer का टीजर रिलीज, बस की छत पर खड़े हुए Ram Charan और Kiara

Must Read
राम चरण के फैन्स को लंबे समय से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के टीजर का इंतजार था. टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बज दिखता रहता था. अब ये इंतजार पूरा हुआ. 9 अक्टूबर को इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया ।

लखनऊ से शुरू हुआ प्रमोशन

फिल्म का प्रमोशन लखनऊ से शुरू हुआ जब अभिनेताओं ने लखनऊ में एक मेगा इवेंट में फिल्म का टीज़र लॉन्च किया। चरण और आडवाणी ने इवेंट में एक बस के ऊपर शानदार एंट्री की और उनकी एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बस की छत पर खड़े हुए Ram Charan और Kiara 

इस वीडियो में कियारा आडवाणी और राम चरण को लखनऊ में गेम चेंजर के टीज़र रिलीज़ इवेंट में एक बस के ऊपर खड़े देखा जा सकता है। बस गेम चेंजर के पोस्टरों से सजी हुई थी और अभिनेता इसकी छत पर खड़े थे। चरण एक शार्प ब्लैक कुर्ता और पायजामा संयोजन में शानदार दिख रहे थे। दूसरी ओर, आडवाणी एक सफ़ेद ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रहे थे, जिस पर लाल फूलों की डिज़ाइन थी। अभिनेताओं ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया और उनके प्रशंसकों ने उनकी शानदार एंट्री पर ताली बजाई।

फिल्म में राम चरण का डबल रोल 

आपको बता दें कि पहले से ही चर्चा थी कि इस फिल्म में राम चरण का डबल रोल होगा. कुछ वैसा ही इस टीजर में भी दिख रहा है. दरअसल, उनका पहला रोल बाप का है और दूसरा बेटे का है. उनका एक किरदार एक आईएएस ऑफिसर का है और दूसरा पॉलिटिशियन का है. टीजर में राम चरण एक्शन अवतार में भी नजर आ रहे हैं. उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. उनके किरदार का नाम राम है. एक डायलॉग के साथ टीजर की राम की एंट्री कराई जाती है. वो डायलॉग है, “वैसे तो राम से अच्छा इंसान कोई है ही, लेकिन उसे गुस्सा आया तो उससे बुरा कोई बन नहीं सकता.”

कियारा आडवाणी को मिला कम स्पेस?

टीजर वीडियो में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी तो दिखी हैं, लेकिन उन्हें काफी कम स्पेस मिला है. टीजर में उन्हें देखकर उनके कैरेक्टर का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. राम चरण RRR के बाद से किसी भी फिल्म में फुल फ्लेज्ड रोल में नजर नहीं आए हैं. ऐसे में उनके फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. लंबे समय से फैन्स को इस फिल्म का इंतजार चल रहा है. फिल्म का इंतजार अगले साल पूरा हो जाएगा. ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
-प्रेयसी पाण्डेय
Latest News

IPO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद-बिक्री को मिल सकती है मंजूरी

SEBI on IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. आगामी दिनों में...

More Articles Like This