Rajkummar Rao की पत्नी पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘परेशान हो जाती हूं मेरा पेट ही…’

अभिनेता राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा, जस्सी गिल, सनी सिंह, मनजोत सिंह और इशिता राज शर्मा ने अहम रोल निभाया था. काफी टाइम से एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी रूमर्स भी पहले हुए हैं. ऐसे में अब पत्रलेखा ने चुप्पी तोड़ते हुए प्रेग्नेंसी रूमर्स पर बात की है.

पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि ये रूमर्स उन्हें परेशान कर देते हैं. उन्होंने कहा, “जब मेरा पेट फूला हुआ दिखता है, तो मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन मैं एक लड़की हूं और मेरी लाइफ में भी ऐसे दिन आते हैं, जो रियली में हैप्पी नहीं होते हैं. मैं जैसी चाहती हूं वैसी दिखती हूं. शुरुआत में , मैं इससे परेशान हो गई और मैंने कमेंट्स पढ़ना भी बंद कर दिया है, मैं बस अपनी तस्वीरें देखती हूं और नेक्स्ट पर चली जाती हूं.’इसके अलावा पत्रलेखा ने आगे कहा कि जब भी वह अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं, तो वह पैपराज़ी से रिक्वेस्ट करती हैं कि वे उन्हें क्लिक ना करें और वे रिस्पेक्टफुली मान जाते हैं.

प्रेग्नेंसी रूमर्स से होती है घबराहट महसूस-  पत्रलेखा

एक्ट्रेस ने कहा –  उन्हें घबराहट महसूस हो रही है क्योंकि उन्हें पता है कि जैसे ही लोग वीडियो को ऑनलाइन शेयर करेंगे, लोग नीचे 100 बातें लिखेंगे, जैसे, ‘ओह, वह प्रेग्नेंट है, ‘राजकुमार राव की पत्नी.’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “ “मुझे ऐसा लगा, यह क्या है? उन्हें इस बात से दिक्कत है कि आप क्या पहनते हैं, क्या नहीं पहनते हैं या आपके बाल ठीक से बने हैं या नहीं. मुझे लगता है कि यह इसी के साथ आता है.’

फुले’ में नजर आयेंगी पत्रलेखा

आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी. इस कपल ने पहले फिल्म सिटीलाइट्स में साथ काम किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और उसके बाद में उन्होंने वेब सीरीज़ बोस: डेड/अलाइव पर भी साथ काम किया. पत्रलेखा के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो  अब ‘फुले’ में नजर आयेंगी.

Latest News

Haryana Election 2024: पुलिस ने तीन वाहनों से बरामद किए करोड़ों रुपये

Haryana Election 2024: फरिदायाबद पुलिस चुनाव आचार संहिता के तहत चेकिंग अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत...

More Articles Like This

Exit mobile version