बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म देवरा पार्ट 1 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे पहले ही दिन लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सैफ के साथ इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के बीच सैफ अली खान मुंबई में हुए एक इवेंट में नजर आए, जहां पर सैफ ने बॉलीवुड से लेकर राजनीति के मुद्दे पर खुलकर बात की.
सैफ अली खान ने बांधे राहुल गांधी की तारीफों के पुल
दरअसल मुंबई में चल रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सैफ अली खान शामिल हुए. इस दौरान सैफ अली खान से पूछा गया कि उन्हें किस तरह के राजनेता पसंद हैं? इस दौरान उनके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं के नाम भी सामने आए और उनसे पूछा गया कि किसका राजनीतिक प्रभाव लगता है और कौन देश चला सकता है. इस सवाल का जवाब सैफ ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया. सबसे पहले उन्होंने कहा कि उन्हें मेहनती और नेक राजनेता पसंद हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से सभी पॉलिटिशन हिम्मतवाले हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया वो काफी इप्रेसिव था. एक समय था जब उनके किसी भी काम को लेकर या उनके किसी भाषण को लेकर लोग उनकी बेइज्जती करते थे. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पूरी स्थिति को बदला है. उन्होंने कड़ी मेहनत की है.’
सैफ अली खान बनेंगे पॉलिटिशयन ?
इस कॉन्क्लेव में सैफ अली खान से यह भी पूछा गया कि वह कभी पॉलिटिशियन बनना चाहते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया नहीं . उन्होंने कहा कि अभी वह पॉलिटिशयन नहीं बनना चाहते हैं. उन्हें अगर किसी मुद्दे पर बात करनी होगी या फिर अपनी राय रखनी होगी तो वह उस स्थिति में पॉलिटिशयन बन सकते हैं.