‘Animal’ से भी ज्यादा धमाकेदार एक्शन से भरी होगी फिल्म ‘King’ , क्या बोले शाहरुख खान ?

Must Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानि शाहरुख खान अपनी तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद नए प्रोजेक्ट में जुट गए हैं। जी हाँ शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ”किंग” होगी, जिस पर एक्टर ने काम करना शुरू कर दिया है। फिल्म को लेकर आए दिन ढेर सारे अपडेट सामने आ रहे हैं। फिल्म में जोरदार एक्शन होगा। वहीं अब एक्टर ने अपनी फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। फिल्म के एक्शन पर शाहरुख खान ने बात की है और साथ ही बताया है कि वह फिल्मों में एक्शन सीन शूट करते हुए किन किन परेशानियों का सामना करते हैं।

अपकमिंग फिल्म किंगमें नजर आयेंगे शाहरुख खान

एक इवेंट में शाहरुख खान ने कहा कि मेरी अगली फिल्म किंग है, जिसमें मैं नजर आऊंगी. मुझे इस फिल्म पर काम शुरू करना है. आपको अपना वजन भी कम करना होगा. इस बार मुझे अपने कन्फ़र्म ज़ोन से बाहर जाने की ज़रूरत है। ताकि एक्शन सीन करने के बाद मेरा दर्द किसी को दिखाई न दे. ये सब बहुत दर्दनाक है. मैं हमेशा अपने साथ आइसिंग मशीन के दो बैग रखती हूं, ताकि दर्द होने पर कुछ राहत महसूस कर सकूं। मैं ये सच कह रहा हूं. कार्रवाई करने के बाद उसे देखना मुझे सबसे बुरी चीज़ लगती है। मैं फिल्मों में हमेशा बहुत अच्छा दिखता हूं।’ लेकिन सेट पर कोई मेरी कमर दबा रहा है. मैं ठीक से चल भी नहीं पाता, लेकिन अचानक मुझे लोगों को मुस्कुराना पड़ता है। ऐसी बातें होती रहती हैं।

फिल्म किंग में होंगी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान

आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फिल्मों में उतर गई हैं, लेकिन अब दोनों पहली बार फिल्म में भी साथ नजर दिखाई देंगे। जी हाँ दोनों फिल्म किंग में एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म में सुुहाना एक एक्टर संग रोमांस करती नजर आएंगी। दावा किया गया है कि सुहाना के अपोजिट फिल्म में अभय वर्मा को कास्ट किया गया है।

Latest News

Tu-22M3: पुतिन की रणनीतिक योजना को लगा बड़ा झटका, हवा में आग का गोला बना 253 करोड़ का फाइटर जेट; एक पायलट की मौत

Tu-22M3 crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यूक्रेन पर हमलें के लिए इस्तेमाल...

More Articles Like This