पति मोहसिन अख्तर से शादी के आठ साल बाद अलग हो रहीं Urmila Matondkar ? कोर्ट में दी तलाक के लिए अर्जी!

Urmila Matondkar-Mohsin Akhtar Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन वह कई सालों से पर्दे से गायब हैं। इन सबके बीच अब एक्ट्रेस की निजी जिंदगी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस शादी के आठ साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं।

पति मोहसिन से तलाक ले रहीं उर्मिला मातोंडकर

आपको बता दें कि 3 मार्च, 2016 को उर्मिला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहसिन अख्तर से इंटर रिलीजन शादी रचाई थी. दोनों की शादी को हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से भारी आलोचना मिली, लेकिन उर्मिला और मोहसिन दोनों ने किसी की परवाह नहीं की. वहीं अब शादी के 8 साल बाद दोनों के तलाक लेने का फैसला किया.

 

उर्मिला मातोंडकर ने कोर्ट मेें दी तलाक के लिए अर्जी

रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने पहले ही कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी है क्योंकि उन्होंने इस शादी को खत्म करने का मन बना लिया है. उर्मिला ने काफी सोच-विचार करने के बाद मोहसिन के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. एक्ट्रेस पहले ही कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर चुकी है. लेकिन सैपरेशन के पीछे का कारण अभी भी पता नहीं है, बता दें कि तलाक आपसी शर्तों पर नहीं हो रहा है. “ लेकिन अभी तक उर्मिला और मोहसिन की तरफ से उनके तलाक की खबरों की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Latest News

CM योगी ने गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का किया उद्घाटन, कहा- यह पावन धरा दुनिया को करुणा और मैत्री का देती है संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ...

More Articles Like This

Exit mobile version