आखिर कब होगी नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला की शादी ? नागार्जुन ने बेटे की शादी पर दिया अपडेट !

सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद नागा चैतन्य दोबारा शादी करने जा रहे हैं। दरअसल उन्हें एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के रूप में फिर से प्यार मिला है। उन्होंने हाल ही में शोभिता के साथ सगाई की है। वहीं अब नागार्जुन ने कपल की शादी के बारे में बड़ा अपडेट दिया है।

आपको बट दें कि नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2021 में चार साल की शादी खत्म कर दी थी। वहीं सामंथा से अलग होने के बाद से ही चैतन्य के शोभिता को डेट करने की खबर आई थी। हालांकि दोनों ने कभी अपनी डेटिंग को कन्फर्म नहीं किया था, लेकिन दोनों को कई बार साथ में देखा गया था। बता दें कि 8 अगस्त को नागार्जुन ने कपल की सगाई की फोटोज शेयर कर उनके रिश्ते को कन्फर्म किया था।

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में नागार्जुन ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि “अभी नहीं। हमने जल्दबाजी में सगाई कर ली क्योंकि यह बहुत शुभ दिन था। नागा चैतन्य और शोभिता को यकीन था कि वे शादी करना चाहते हैं इसलिए हमने कहा, चलो करते हैं।

नागार्जुन ने शोभिता और चैतन्य की सगाई की अनाउंसमेंट देते हुए कहा था कि “हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे शोभिता धूलिपाला के साथ हुई। हम अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। खुशहाल जोड़े को बधाई। उन्हें जीवन भर की शुभकामनाएं प्यार और खुशी के लिए शुभकामनाएं। शाश्वत प्रेम की शुरुआत।”

Latest News

Israel Hezbollah War: इजरायल की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन हमले में हिजबुल्लाह कमांडर को किया ढेर

Israel Hezbollah War: इजरायल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायल की सेना ने एक बयान में बताया कि...

More Articles Like This

Exit mobile version