Dengue Cases: दिल्ली NCR में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, बचाव के लिए करें ये उपाय

Dengue Cases: दिल्ली एनसीआर (NCR) में हर दिन डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसके रोकथाम के लिए कई तरह का नया प्लान बनाया जा रहा है. एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के अब तक 300 से ज्यादा केस दिल्ली एनसीआर में सामने आ चुके हैं और अब इसके बेकाबू होने की आशंका जताई जा रही है. इस खतरे को रोकने के लिए सरकार कुछ खास कदम उठाने वाली है. डेंगू से खुद के बचाव के लिए अपने आस-पास के इलाकों में साफ सफाई रखें. वहीं, मच्छरों के संपर्क में आने से बचें.

डेंगू से बचने के लिए इन खास टिप्स को फॉलो करें
हर साल डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इनमें से कुछ लोगों की मौत डेंगू से हो जाती है. ऐसे में जरूरी है सावधानी बरतना. डेंगू जैसे खतरनाक वायरस से बचने के लिए अपने असपास साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. अगर कहीं भी पानी जमा है तो उस जगह को साफ कर दें. क्योंकि साफ पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं. मच्छर मारने वाली मशीन और सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. इसके अलावा रुकी हुई नालियां, सेप्टिक टैंक जैसी जगहों को चेक करते रहें. अगर आप कहीं बाहर जाते हैं तो मच्छर से बचाव वाली क्रीम लगाएं और खुद को ढककर रखें. डेंगू के वायरस से बचने के लिए खुद को सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें- Heart Attack: जिम या एक्सरसाइज के वक्त इन बातों का रखें ख्याल, वरना आ सकता है हार्ट अटैक!

डेंगू कभी भी ले सकता है गंभीर रूप
अगर इस वायरस को लेकर आप थोड़ी भी लापरवाही बरतते हैं तो ये गंभीर रूप ले सकता है. ऐसे में जरूरी है कि खुद को हर तरह से सुरक्षित रखें. अपने परिवार को इस खतरनाक संक्रमण से बचाने के लिए आसपास की गंदगी को साफ करते रहें.

  • डेंगू के लक्षण
  • तेज़ बुखार
  • बहुत तेज़ सिर दर्द
  • उल्टी आना और चक्कर महसूस होना
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • आँखों के पीछे दर्द
  • शरीर पर लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक हो जाते हैं और फिर वापस आ जाते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version