नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के साप्ताहिक कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ, कराया गया योगाभ्यास

लखनऊः नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ आज (गुरुवार) को ‘कमल हेल्थ सॉल्यूशन’ रुचि खंड लखनऊ के संचालक डॉ. अरुण कुमार पी.एच.डी. आयुर्वेद के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर लगभग 100 प्रतिभागियों को प्रातः एक घंटे योग प्रशिक्षक डॉ राजकिशोर चौरसिया एवं विद्या शाह द्वारा योगाभ्यास कराया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन भगवान धन्वंतरी पूजन से हुआ. भारत सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सूक्ष्म क्रियाएं, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान के साथ ही सभी के स्वास्थ्य की कामना के लिए शांति पाठ एवं कर्तव्य पालन के लिए संकल्प कराया गया. तनाव मुक्ति के लिए अंत में सामूहिक रूप से योग आचार्यों द्वारा संगीतमय योगा डांस भी कराया गया.

कार्यक्रम का समापन डॉ अरुण कुमार द्वारा सभी के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य के लिए आहार-विहार, दिनचर्या, रात्रि चर्या, रितु चर्या की चर्चा के बाद सभी का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान से हुआ.

कार्यक्रम में डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव भाजपा उपाध्यक्ष मंडल-2 कैंट लखनऊ सहित कार्यक्रम संयोजक संतोष शाह, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पीडब्ल्यूडी राजनाथ गुप्ता, पूर्व चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ आर के द्विवेदी सेवानिवृत्त आबकारी विभाग, पूर्व जनरल मैनेजर जल संस्थान इंजीनियर बलराम सिंह, पूर्व इंजीनियर एलडीए राकेश श्रीवास्तव, योगाचार्य बलराम वर्मा, ए.के. द्विवेदी, एस के टंडन, गंगा प्रसाद एवं विनय मित्र द्विवेदी, डेंटल सर्जन डॉ ईशा सिंह रावत हिमालयन चैरिटेबल ट्रस्ट सरोजनी नगर, डॉ. शैलेश पांडेय, एमडी आयुर्वेद डॉ मनीष द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन संजय सिंह, मैथ विशेषज्ञ इंजीनियर सतीश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ममता सिंह, डिवाइन हेल्थ केयर के अमित सिंह एवं तनुप्रिया, सामाजिक कार्यकर्ता नीलम श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के अविनाश शुक्ला, मनोहर सिंह, स्वप्निल, राजन चौहान एवं प्रियांशु प्रजापति, पूर्व चीफ फार्मासिस्ट आयुर्वेद ओपी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

More Articles Like This

Exit mobile version