देश के कई हिस्सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. गुजरात का तो बेहद बुरा हाल है. हर जगह जलमग्न हो गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.साथ ही सड़कों पर पानी भरा हुआ है और जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है।
वीडियो हो रहा वायरल
गुजरात के अधिकांश हिस्से वन से आच्छादित हैं, ऐसे में बारिश के मौसम में जंगली जीव-जंतुओं का बाहर निकलना भी शुरू हो जाता है। खासकर भांति-भांति तरह के सांप निकलने लगते हैं। मानसून के समय में इस बार भी सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बीच गुजरात के जिला बनासकांठा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक विशालकाय अजगर जंगल सें निकलकर रिहायशी इलाके में आ गया , जिसको देखकर ग्रामीण में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
रिहायशी इलाके में मिला अजगर , रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
दरअसल दांतीवाडा तहसील के जात गाँव का ये मामला है। जहां पर एक 8 फीट लंबा विशालकाय अजगर जंगल सें निकलकर रिहायशी इलाके में आ गया। 8 फिट लंबा अजगर मिलने सें लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालांकि पर्यावरण प्रेमी ने बड़ी मशक्कत के बाद विशाल अजगर का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे जंगल क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया । अजगर का रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों की जान में जान आ गई ।