गुजरात: अचानक रिहायशी इलाके में आ पहुंचा 8 फीट लंबा अजगर, दहशत में आए लोग

Must Read

देश के कई हिस्सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. गुजरात का तो बेहद बुरा हाल है. हर जगह जलमग्न हो गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.साथ ही सड़कों पर पानी भरा हुआ है और  जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है।

वीडियो हो रहा वायरल

गुजरात के अधिकांश हिस्‍से वन से आच्‍छादित हैं, ऐसे में बारिश के मौसम में जंगली जीव-जंतुओं का बाहर निकलना भी शुरू हो जाता है। खासकर भांति-भांति तरह के सांप निकलने लगते हैं। मानसून के समय में इस बार भी सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बीच गुजरात के जिला बनासकांठा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक विशालकाय अजगर जंगल सें निकलकर रिहायशी इलाके में आ गया , जिसको देखकर ग्रामीण में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

रिहायशी इलाके में मिला अजगर , रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

दरअसल दांतीवाडा तहसील के जात गाँव का ये मामला है। जहां पर एक 8 फीट लंबा विशालकाय अजगर जंगल सें निकलकर रिहायशी इलाके में आ गया। 8 फिट लंबा अजगर मिलने सें लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालांकि पर्यावरण प्रेमी ने बड़ी मशक्कत के बाद विशाल अजगर का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे जंगल क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया । अजगर का रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों की जान में जान आ गई ।

Latest News

भारत में FY24-25 में रिकॉर्ड 4,515 रही बच्चों को गोद लेने की संख्या, ये 12 वर्षों में सबसे अधिक

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) के मुताबिक, भारत में FY2024-25 में बच्चों को...

More Articles Like This