Hepatitis-B Awareness Program: इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस (ILBS) में हेपेटाइटिस-बी को लेकर आज, 04 दिसंबर को जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय शामिल हुए. कार्यक्रम में अन्य तमाम दिग्गज हस्तियों ने भी शिरकत की, जिसमें डॉ. दिलीप कुमार, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, डॉ. वंदना बग्गा का नाम शामिल है.
लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं बोनी कपूर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने कहा कि फिल्म निर्माता बोनी कपूर जितने सरल और सहज इंसान हैं, उतने ही मददगार हैं, जो खुले मन से लोगों की मदद के लिए सबसे आगे रहते हैं. वह आए दिन तमाम लोगों की मदद करते हैं, लेकिन सबसे खास बात ये है कि यह मदद करके कभी जताते नहीं हैं. इसके साथ ही बोनी कपूर उन लोगों में से हैं, जो कभी दूसरे से कोई मदद नहीं लेते हैं.
18 साल पहले हुई थी बोनी कपूर से मुलाकात: उपेंद्र राय
उन्होंने आगे कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में तमाम ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो घर के बाहर तबतक नहीं निकलते हैं जब तक उनकी फीस, बिजनेस या फर्स्ट क्लास का टिकट उन तक पहुंच नहीं जाता है. बोनी कपूर से अपनी दोस्ती के बारे में बताते हुए सीएमडी उपेंद्र राय ने कहा, बोनी कपूर से मेरी मुलाकात 18 साल पहले हुई थी. जब से इनसे मिले, इन्होंने मुझे हमेशा भाई की तरह माना.”
बोनी कपूर ने बेटियों को दिए अच्छे संस्कार- सीएमडी उपेंद्र राय
श्री उपेंद्र राय ने कहा, “जिस तरह से बोनी कपूर हैं, उसी तरह से उनका पूरा परिवार है. चाहे बात उनकी दोनों बेटियों (जान्हवी कपूर और खुशी कपूर) की हो या फिर छोटे भाई अनिल कपूर की. बेटियों को बोनी कपूर ने बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं. कहा जाता है कि बच्चे मां-बाप के कंधों पर बैठकर जमाना देखते हैं. आज जान्हवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म उलझ में उन्होंने शानदार अभिनय किया.
इसलिए ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि आने वाले समय में जान्हवी कपूर बुलंदियों पर पहुंचेंगी. उपेंद्र राय ने अनिल कपूर का जिक्र करते हुए कहा, “बोनी कपूर के छोटे भाई अनिल कपूर देश के उन फिल्म अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड कायम किया है. अगर कोई लिस्ट टॉप-10 की तैयार की जाए तो उनका स्थान एक से लेकर पांच नंबर के बीच में ही होगा.”
एक जानलेवा बीमारी है हेपेटाइटिस-बी- डॉ. एस. के. सरीन
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ILBS के डायरेक्टर डॉ. एस. के. सरीन ने कहा, हेपेटाइटिस-बी एक जानलेवा बीमारी है. इसलिए हेपेटाइटिस-बी के बारे में जागरूक रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने वहां पर मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई, जिसमें सभी से कहा गया कि हेपेटाइटिस-बी के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे, हेपेटाइटिस-बी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में सहयोग करेंगे. हेपेटाइटिस-बी की बीमारी के साथ जीने वाले लोगों से किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करेंगे. अपने लिवर को स्वस्थ रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देंगे.