Indian Railway Trains Cancelled List: अगर आप अगले हफ्ते दिल्ली जाने वाले हैं और पहले से ट्रेन में रिजर्वेशन करा लिए हैं तो यह खबर जरुर पढ़ें, क्योंकि रेलवे ने दिल्ली आने वाली 200 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. बता दें कि भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसको लेकर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं. पूरी दिल्ली को सजाया जा रहा है. इसी वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है. इस दौरान दिल्ली में दुनिया भर के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने देश के अलग-अलग कोने से आने वाली लगभग 200 से अधिक ट्रैनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. ऐसे में यदि आप भी दिल्ली जाने या दिल्ली से आने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन से संबंधित अपडेट जरूर चेक कर लें.
नोट- ट्रैन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप इंडियन रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट या फिर आईआरसीटीसी पर विजित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Sonia Gandhi: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती