IRCTC Tour Package: वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को रेलवे का तोहफा, कम किराए में दी ये खास टूर पैकेज

IRCTC Gift Vaishno Devi Tour: वैष्णो देवी के भक्तों को आईआरसीटीसी एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है. बता दें कि IRCTC ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम एक भारत श्रेष्ठ भारत व देखो अपना देश के तहत धार्मिक यात्रा के लिए एक धार्मिक पैकेज का ऐलान किया है, जिसके तहत आप वैष्णो देवी के साथ ही उत्तर भारत के सभी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थानों पर घूमने का आनंद ले सकेंगे.

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की तरफ से यह शानदार पैकेज 11 अगस्त 2023 से शुरू किया जाएगा. यह पैकेज 10 रात और 11 दिन के लिए होगा. जिसमें आप वैष्णो देवी दर्शन के साथ-साथ उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा भी कर सकते हैं. अगर आप भी इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसकी विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर प्राप्त कर सकते हैं.

इन धार्मिक स्थानों का भी ले सकेंगे आनंद
इस पैकेज के तहत आप हरिद्वार, मथुरा, काशी, अयोध्या, ऋषिकेश, आगरा इन सभी शहरों के प्राचिन मंदिरों के दर्शन के साथ साथ अन्य ऐतिहासिक स्थानों पर भी घूम सकेंगें. यह यात्रा 11 अगस्त 2023 से 21 अगस्त 2023 तक चलेगी.


इस स्पेशल धार्मिक पैकेज यात्रा के आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव टूरिज्म नामक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन का किराया इकोनामी क्लास में 17,700 व स्टैंर्डड क्लास में 27,400 व कंर्फट क्लास में 30,300 प्रति व्यक्ति के हिसाब से होगा. IRCTC रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने इस टूर पैकेज में 33 प्रतिशत छूट दे रहा है. यह ट्रेन घरेलु पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत व देखो अपना देश के तहत चलाई जा रही है.

बता दें कि आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज में यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. आपको यात्रा की सुविधाएं जैसे भोजन, रहने, सोने जैसी सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं प्राप्त होंगी. यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकतें हैं.

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर भी बना पाएंगे रील जैसे 60 सेकेंड के वीडियो, नया फीचर रोल आउट

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version