Kushinagar News: शौचालय के टैंक में गिरने से पिता-पुत्र सहित 4 की मौत, एक गंभीर

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शौचालय टैंक की सफाई करने के दौरान एक ही परिवार के पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके के बहोरा रामनगर के खपरधिका टोला में शौचालय की टैंक सफाई के दौरान दिल दहला देने वाली घटना हुई। सफाई के दौरान गैस की वजह से एक व्यक्ति टैंक में गिर गया। इसके बाद गैस की चपेट में आने से एक-एक कर परिवार के पांच लोग टैंक में गिर गए। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। वह जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। सूचना मिलते ही खड्डा सीओ संदीप वर्मा, सदर एसडीएम महात्मा सिंह मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरु करााया।

Latest News

सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version