Punjab: सीएम भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा, CRPF के 55 जवान होंगे तैनात

Must Read

Punjab: केंद्र ने देश और विदेश से संभावित खतरों के मद्देनजर पंजाब के सीएम भगवंत मान को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। 49 वर्षीय मान की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वीआईपी सुरक्षा दस्ते द्वारा की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, मान को पूरे भारत में शीर्ष श्रेणी का ‘जेड प्लस’ कवर मुहैया कराया जाएगा। गृह मंत्रालय ने हाल ही में इसके लिए मंजूरी दे दी है। जल्द ही सीआरपीएफ यह काम संभालेगी और इसके लिए 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम लगाई गई है। पंजाब पुलिस सुरक्षा के अलावा नवीनतम सुरक्षा कवर मुख्यमंत्री के घर और परिवार के करीबी सदस्यों को भी सुरक्षित रखेगा।

मालूम हो कि सीमावर्ती राज्य में खालिस्तानी गतिविधियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री की खतरे की धारणा विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करने के दौरान केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मान के लिए इस तरह के सुरक्षा कवर की सिफारिश की गई थी।

Latest News

Ghazipur: भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने अष्ट शहीद इंटर कॉलेज परिसर के दक्षिणी द्वार का किया शिलान्यास

Ghazipur: मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी...

More Articles Like This